प्रेम- प्यार-इश्क़-मोहब्बत, love
મારે તારી એક ક્ષણ જોઈએ,
સાથે તું હોય એ પણ જોઈએ.
. એકલી રહી શું કરું,
રેતી ભેગુ રણ જોઈએ. ~ સોના
--------------------------------------------------------------------------
💑 ” તુ ” જાણે છે, સુંદર એટલે શુ? પહેલો શબ્દ ફરી વાંચ ! 💑
-------------
दिल की हसरत मेरी जुबान पे आने लगी,
तूने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
ये इश्क़ की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में सूरत तेरी नजर आने लगी।
----------
जीवन के कुछ सम्बन्ध ऐसे होते है,
जो किसी पद या प्रतिठा के मोहताज नहीं होते
वे स्नेह और विश्वास की बुनियाद पर टिके होते है..!
-------------------------------------------------------------------------------------
કોઈએ રાધાને પૂછ્યું: "તું અને કૃષ્ણ એકબીજાને આટલોબધો પ્રેમ કરો છો, છતાં લગ્ન કેમ નહીં !?.." રાધાએ ખુબસરસ જવાબ આપ્યો: "લગ્ન કરવા માટે તો બે વ્યક્તિ જોઈએ, અમે બંને તો એક જ છીએ..."
~~~~~~~~~~~
किसी ने राधा से पूछा: "तुम और कृष्ण एक दूसरे से इतना ज्यादा प्यार करते हो, फिर शादी क्यों नहीं !? .."राधा ने बहुत अच्छा जवाब दिया: " ..."शादी करने के लिए तो दो व्यक्ति की आवश्यकता होती है, हम दोनों तो एक ही हैं...|"
-------------------------------------------------------------------------------------
પ્રેમ એ એક એવી લાગણી છે જે
બધાને અનુભવાય છે,
પણ સમજાય છે
ખૂબજ ઓછા લોકો ને !
---------------------------------------------------------------------------------------
હે પ્રેમ !
શૂન્ય છું હું તારા વગર અને
અનંત છું હું તારા સંગાથે.!!
---------------------------------------------------------------------------------------
ये इश्क़ से रूठने के बहाने तो बहुत है,
पर डरते है अगर इश्क़ मानाने नहीं आये
तो आख़िर हम कहाँ जायेंगे !!!
---------------------------------------------------------------------------------------
न तेरी शान कम होती,
न तेरा रुतबा घटा होता...
जो गुस्से में कहा, वही
हस के कहा होता !!
---------------------------------------------------------------------------------------
जीवन में अगर "खुश" रहना है तो,
स्वयं को एक "प्रेम ध्यानी" तथा
"शांत सरोवर"की तरह बनाएँ।
"शांत सरोवर"की तरह बनाएँ।
जिसमें कोई "क्रोध" फेंके या "अंगारा",
"शांत" तथा "ठंडा" खुद बख़ुद हो जाए।
"शांत" तथा "ठंडा" खुद बख़ुद हो जाए।
~ समय
---------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------
કેટલાક ઘૃણાથી ઘેરાઈ જાય છે તો કેટલાક પ્રેમ સાચવી મુક્ત થઇ જાય છે.. ~ સમય
---------------------------------------------------------------------------------------
एक बार जब मैं यात्रा कर रहा था
तभी किसी ने मुझसे पूछा की इंसानी शब्दकोश में सबसे महत्वपूर्ण शब्द कौन सा है।
मैंने नम्रता से जवाब दिया, प्यार।
~ ओशो
---------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------
मनुष्य की भाषा में प्रेम से बड़ा कोई शब्द नहीं।
उस एक शब्द को जिसने जान लिया, उसने सब जान लिया।
~ ओशो
---------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------
प्यार में दूसरे महत्वपूर्ण होते हैं,
वासना में आप महत्वपूर्ण होते हैं।
~ ओशो
---------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------
ये कोई मायने नहीं रखता है कि आप किसे प्यार करते हैं, कहां प्यार करते हैं, क्यों प्यार करते हैं, कब प्यार करते हैं, कैसे प्यार करते हैं और किस लिए प्यार करते हैं,
मायने सिर्फ यही रखता है कि आप केवल प्यार करते हैं।
~ ओशो
---------------------------------------------------------------------------------------
प्यार तभी सच्चा होता है, जब कोई एक दूसरे के व्यक्तिगत मामलों में दखल न दें।
प्यार में दोनों को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए।
~ ओशो
---------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------
उत्सव मेरा धर्म है,
प्रेम मेरा सन्देश है, और
मौन मेरा सत्य है।
~ ओशो
---------------------------------------------------------------------------------------
प्यार एक पक्षी है, जिसे आज़ाद रहना पसंद है।
जिसे बढ़ने के लिए पूरे आकाश की जरूरत होती है।
~ ओशो
---------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------
इस दुनिया में दोस्ती ही सच्चा प्यार है।
दोस्ती का भाव प्यार का सर्वोच्च रूप है,
जहां कुछ भी मांगा नहीं जाता,
कोई शर्त नहीं होती, जहां बस दिया जाता है।
~ ओशो
---------------------------------------------------------------------------------------
अगर आप प्यार से रहते हैं, प्यार के साथ रहते हैं तो आप एक महान जिंदगी जी रहे हैं,
क्योंकि प्यार ही जिंदगी को महान बनाता है।
~ ओशो
---------------------------------------------------------------------------------------
प्यार की सर्वश्रेष्ठ सीमा आज़ादी है, पूरी आज़ादी।
किसी भी रिश्ते के खत्म होने का मुख्य कारण आज़ादी का न होना ही है। ~ ओशो
---------------------------------------------------------------------------------------
प्रेम की कोई भाषा नहीं होती,
प्रेम का फूल मौन में खिलता हैं।
प्रेम संगीत है,
प्रेम अंतर्नाद है,
प्रेम ही अनाहद नाद है।
~ ओशो
---------------------------------------------------------------------------------------
प्यार एक शराब है, आपको उसका स्वाद लेना चाहिए।
उसे पीना चाहिए। उसमें पूरी तरह से डूब जाना चाहिए।
तभी आपको पता चल पाएगा कि प्यार क्या है।
~ ओशो
---------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------
यह प्यार में ही देखा कमाल,
जिसने कुछ खोया उसी ने कुछ पाया।
~ ओशो
---------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------
प्रेम में सवाल ये नहीं है कि कितना सीखा जा सकता है।
सवाल ये है कि कितना भुलाया जा सकता है।
~ ओशो
---------------------------------------------------------------------------------------
दोस्ती ही सबसे निर्मल प्यार है।
प्यार करने का ये सबसे ऊंचा स्तर है,
जहां किसी भी परिस्थिति के लिए किसी से नहीं पूछा जाता,
सिर्फ और सिर्फ एक दूसरे को खुशी दी जाती है।
~ ओशो
---------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------
जो प्रेम में रोया न हो, जिसने प्रेम का विरह जाना न हो,
उसे तो प्रार्थना की और इंगित भी नहीं किया जा सकता।
इसलिए मैं प्रेम का पक्षपाती हूँ, प्रेम का उपदेष्टा हूँ।
कहता हूँ की खूब प्रेम करो,
क्योंकि प्रेम का निचोड़ एक दिन प्रार्थाना बनेगा।
प्रेम के हज़ारों फूलों को
निचोड़ोगे तब कही प्रार्थना की एक बूँद एक इत्र की बूँद बनेगी।
~ ओशो
---------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------
जब भी आप प्यार की योजना बनाते हैं और
जब भी आपका ध्यान पूरी तरह से उसमें शामिल हो जाता है,
तब ये झूठा और पाखंडी बन जाता है।
~ ओशो
---------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------
आप जितने लोगों को चाहे उतने लोगों को प्रेम कर सकते हैं-
इसका ये मतलब नहीं है कि आप एक दिन दिवालिया हो जाएंगे,
और कहेंगे, ” अब मेरे पास प्रेम नहीं हैं।”
जहाँ तक प्रेम का सवाल है आप दिवालिया नहीं हो सकते।
~ ओशो
---------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------
जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो
हर चीज़ साफ़ और स्पष्ट हो जाती हैं।
~ ओशो
---------------------------------------------------------------------------------------
पुरुष जितना प्रेम शब्दों में प्रकट करेगा उससे
कई गुना ज्यादा स्त्री मौन में प्रकट कर देगी।
~ ओशो
---------------------------------------------------------------------------------------
कोई रुठा हुआ है
चलो उसको मनाये,
जैसा उसको पसंद हैं,
आज वैसे बन जायें।
~ स्वाती गुप्ता
---------------------------------------------------------------------------------------
प्यार से शुरू करें
प्यार से ही ख़त्म,
प्यार को ही बनाये
जीवन की रिधम।
~ स्वाती गुप्ता
---------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------
मैंने चाहा था
तुमको !
पर तुम तो
किसी और की ही चाहत निकले।
~ स्वाती गुप्ता
---------------------------------------------------------------------------------------
પ્રેમ માણસ ને કરો
તેની "આદતો" ને નહીં.....
"ક્રોધિત" તેની વાતોથી થાવ
પણ તેનાથી નહીં.....
"ભૂલી જાવ" તેની ખામીઓ
પણ તેને નહીં...કારણ કે
"સંબંધો"થી વધીને કંઈ પણ નથી.
---------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------
तुम भी!
बड़े अजीब हो!
कभी प्यार का समंदर बन जाते हो
तो कभी दर्द का सैलाब,
कभी सूरज से गरम
तो कभी बन जाते हो महताब।
~ स्वाती गुप्ता
---------------------------------------------------------------------------------------
कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना
---------------------------------------------------------------------------------------
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ जैसे कोई सुभा जुडी हो किसी हसीन शाम के साथ !
એક ને એક જ સ્થળે મળીએ અમે,
હોઇએ જ્યાં ત્યાં જ ઝળહળીએ અમે
પીંડ ક્યાં પેટાવવા પડીએ અમે,
હોઇએ જ્યાં ત્યાં જ ઝળહળીએ અમે
હેત દેખીને ભલે હળીએ અમે,
હોઇએ જ્યાં ત્યાં જ ઝળહળીએ અમે
પાંચ ભેળા સાવ શેં ભળીએ અમે?
હોઇએ જ્યાં ત્યાં જ ઝળહળીએ અમે
ઉભરાવું હોય તો શમવું પડે,
ઉગીએ જો તો જ આથમવું પડે
મેરું ચળતાયે નહીં ચળીયે અમે,
હોઇએ જ્યાં ત્યાં જ ઝળહળીએ અમે
કંઇક સમજ્યા ત્યારથી બેઠા છીએ,
હાથમાં હુક્કો લઇ આ ઢોલિએ
ક્યાંથી મળીએ કો’કને ફળીએ અમે,
હોઇએ જ્યાં ત્યાં જ ઝળહળીએ અમે
શબ્દના દીવા બળે છે ડેલીએ,
આવતલ આવી મળે છે ડેલીએ
સ્વપન જેવું શીદ સળવળીએ અમે,
હોઇએ જ્યાં ત્યાં જ ઝળહળીએ અમે
- રાજેન્દ્ર શુક્લ
---------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------
તમારું કાર્ય તમારા જીવનનો મોટો ભાગ ભરી દેશે, ખરેખર સંતુષ્ટ થવાનો એકમાત્ર રસ્તો તે છે જે તમે માનો છો તે મહાન કાર્ય છે. અને મહાન કાર્ય કરવાનો એકમાત્ર રસ્તો તમે જે કરો છો તે પ્રેમ છે. જો તમને હજી સુધી તે મળ્યું નથી, તો શોધતા રહો. સમાધાન ન કરો. હૃદયની બધી બાબતોની જેમ, તમે તેને ક્યારે મેળવશો તે જાણશો. ~ સ્ટીવ જોબ્સ
आपका काम आपके जीवन का अधिकांश हिस्सा भर देगा, वास्तव में संतुष्ट होने का एकमात्र तरीका वह है जो आप मानते हैं कि महान काम है। और महान काम करने का एकमात्र तरीका यह है कि आप जो करते हैं उससे प्यार करें। यदि आपको यह अभी तक नहीं मिला है, तो खोज जारी रखें। समझौता न करें। दिल में सब कुछ की तरह, आपको पता चल जाएगा कि कब मिलेगा।
~ स्टीव जॉब्स
Your work will fill most of your life, the only way to really be satisfied is to do what you believe is great work. And the only way to do great work is to love what you do. If you haven't found it yet, keep searching. Do not compromise. Like everything else in the heart, you'll know when to get it.
~ Steve Jobs
---------------------------------------------------------------------------------------
સફળતા કોઈ અકસ્માત નથી. તે સખત મહેનત, દ્રઢતા, ભણતર, અધ્યયન, બલિદાન અને સૌથી વધુ, તમે જે કરી રહ્યા છો તે કરવાનું અથવા શીખવાનો પ્રેમ છે.
~ પેલે
सफलता कोई दुर्घटना नहीं है। यह कड़ी मेहनत, दृढ़ता, सीखने, सिखाने, त्याग और सबसे बढ़कर, प्यार करना या सीखना है जो आप कर रहे हैं।
~ पेले
Success is not an accident. It is hard work, perseverance, learning, teaching, sacrifice and most of all, love doing or learning what you are doing.
~ Pele
---------------------------------------------------------------------------------------
તમે કોણ છો તેના માટે પોતાને પ્રેમ કરો અને મારા પર વિશ્વાસ કરો, જો તમે અંદરથી ખુશ છો, તો તમે સૌથી સુંદર વ્યક્તિ છો, અને તમારી સ્મિત તમારી શ્રેષ્ઠ સંપત્તિ છે.
~ ઇલિયાના ડીક્રુઝ
अपने आप से प्यार करो कि तुम कौन हो और मुझ पर भरोसा रखो, अगर तुम अंदर खुश हो, तुम सबसे सुंदर व्यक्ति हो, और तुम्हारी मुस्कान तुम्हारी सबसे अच्छी संपत्ति है।
~ इलियाना डिक्रूज़
Love yourself for who you are, and trust me, if you are happy from within, you are the most beautiful person, and your smile is your best asset.
~ Ileana D'Cruz
Comments
Post a Comment