शांति, मौन, चुप्पी, सन्नाटा, नीरवता, Peace, Silence
संबन्ध बेशक एक हो
लेकिन ऐसा हो,
जो अलफाज से ज्यादा
खामोशी को समझें
________
वो बोलते रहे, हम सुनते रहे..
जवाब आंखोमें था, वो लफ़्जों में ढूंढते रहे !!
એ બોલતા રહ્યા, અમે સાંભળતા રહ્યા ..
જવાબ આખોંમાં હતો, એ શબ્દોમાં શોધતા રહ્યા!!
__________
जीवन में अगर "खुश" रहना है तो,
स्वयं को एक "प्रेम ध्यानी" तथा "शांत सरोवर"
की तरह बनाएँ।
जिसमें कोई "क्रोध" फेंके या "अंगारा",
"शांत" तथा "ठंडा" खुद बख़ुद हो जाए।
स्वयं को एक "प्रेम ध्यानी" तथा "शांत सरोवर"
की तरह बनाएँ।
जिसमें कोई "क्रोध" फेंके या "अंगारा",
"शांत" तथा "ठंडा" खुद बख़ुद हो जाए।
~ समय
*क्रोध और आंधी दोनों बराबर होते है.!*
*शांत होने के बाद ही पता चलता है की कितना नुकसान हुआ है.!*
*इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहिये।*
Comments
Post a Comment