1) दुःख, दर्द, पीड़ा, कष्ट, वेदना, व्यथा, क्लेश, सन्ताप, संकट, विपदा, मुश्केली, मुसीबत, Grief, Pain
ए “सुबह ” तुम जब भी आना,
सब के लिए बस ''खुशियाँ'' लाना.
हर चेहरे पर “हंसी ” सजाना,
हर आँगन मैं “फूल ” खिलाना.
जो “रोये ” हैं इन्हें हँसाना.
जो “रूठे ” हैं इन्हें मनाना,
जो “बिछड़े” हैं तुम इन्हें मिलाना.
प्यारी “सुबह ” तुम जब भी आना,
सब के लिए बस
“खुशिया ”ही लाना |
~ रहीम
-------------------------------------------------------------------
आपके कर्म ही आपकी पहचान है
वर्ना एक नाम के हजारो इंसान है
काटो भरा सफर भी जरुरी हे
क्यु की कांटे पेरो की रफ्तार बढा देते हैं
-------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------
ગામડાંમાં રહેનાર ની નજર શહેર તરફ છે, શહેર માં રહેનાર ની નજર વિદેશ તરફ છે, વિદેશમાં જનારની નજર વિશ્વ તરફ છે અને આ બધાય દુઃખી છે.., પણ સાહેબ જેની નજર પોતાના પરિવાર તરફ છે - એ સૌથી વધુ સુખી છે.
-------------------------------------------------------------------
ग्रामीणों की नजर शहर की ओर है, शहरवासियों की निगाहें विदेश पर हैं, विदेश जानेवाले की नजर दुनिया पर है और ये सभी दुखी हैं..,लेकिन साहब, जिनकी नजर अपने परिवार पर है - वे सबसे ज्यादा खुश हैं।
-------------------------------------------------------------------
मुश्किलों को कुछ इस तरह टक्कर दो की
जीते तो इतिहास
हारे तो इतिहास
-------------------------------------------------------------------
*इस दुनिया में कोइ किसी का हमदर्द नही होता*
*लाश को शमशान मे रखकर अपने ही लोग*
*पूछते है और कितना टाइम लगेगा*
-------------------------------------------------------------------
दुनिया के सबसे बड़े 7 डाक्टर !
1) - सुरज की किरणें!
2) - रोजाना रात 6/8 घंटे निंद!
3) - शुध्द शाकाहारी भोजन!
4) - हर रोज व्यायाम!
5) - खुद पर विश्वास!
6) - पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन!
7) - अच्छे दोस्त!
इन 7 बातों को हमेशा अपने पास रखीये ,
सभी दर्द दुर हो जायेंगे...
-------------------------------------------------------------------
ભગવાને કોઈ નું નસીબ
ખરાબ લખ્યું જ નથી
સાહેબ.....
એ આપણને દુઃખ આપીને
ખોટા રસ્તેથી
પાછા વાળવા માંગતા હોય છે !!
-------------------------------------------------------------------
भगवान ने किसीका भी भाग्य बुरा लिखा ही नहीं है, साहब वो हमको दुःख देकर ग़लत रास्ते से लौटाना चाहता हैं |
-------------------------------------------------------------------
ફૂલ બનીને હસવું એ જીંદગી છે,
હસી ને દુખ ભૂલવું એ જીંદગી છે,
જીતી ને કોઈ ખુશ થાય તો શું થયું?
કોઈ ના માટે હારીને ખુશ થવું એ જીંદગી છે.
-------------------------------------------------------------------
*जिसके साथ बात करने से ही*
*खुशी दोगुनी*
*और*
*दुख आधा रह जाये,*
*वो ही अपना है..*
*बाकी तो बस दुनिया है..!!*
-------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------
*"दुखी"रहना है तो*,
*हर किसी में कमी खोजो,*
*और*
*"प्रसन्न" रहना है*,
*तो हर किसी में "गुण" खोजो।*
-------------------------------------------------------------------
जो अभी यह पढकर मुस्कुरा ऐगा
कभी उसे भी दर्द ने पाला होगा
और जो इस पल चल रहा है
जरूर उसके भी पैरों मे छाला होगा
बिना मेहनत के कोई भी चमक नही सकता
क्यूँ की जो दियां जल रहा है
उस से ही तो उजाला होगा
-------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------
"आनंद" एक "आभास" है,
जिसे हर कोई ढ़ूंढ़ रहा है..
"दु:ख" एक अनुभव है,
जो आज हर एक के पास है..
फिर भी जिंदगी में वही "कामयाब" है
जिसको खुद पर "विश्वास" है...
-------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment