गाने के बोल

फिल्म : रुस्तम  २०१६

गाना : तेरे संग यारा 

गायक : आतिफ अस्लाम
गाने के बोल : मनोज मुन्तशिर 
संगीत : आर्को
Music Label:  Zee Music Company


तेरे संग यारा 
खुशरंग बहारा 
तू रात दीवानी 
मैं ज़र्द सितारा 

ओ करम खुदाया है 
तुझे मुझसे मिलाया है 
तुझपे मरके ही तो 
मुझे जीना आया है 

ओ तेरे संग यारा 
ख़ुश रंग बहारा 
तू रात दीवानी 
मैं ज़र्द सितारा 

ओ तेरे संग यारा 
ख़ुश रंग बहारा 
मैं तेरा हो जाऊं 
जो तू करदे ईशारा 

कहीं किसी भी गली में जाऊं मैं 
तेरी खुशबू से टकराऊं मैं 
हर रात जो आता है मुझे 
वो ख्वाब तू.. 

तेरा मेरा मिलना दस्तूर है 
तेरे होने से मुझमे नूर है 
मैं हूँ सूना सा एक आसमान 
महताब तू.. 

ओ करम खुदाया है 
तुझे मैंने जो पाया है 
तुझपे मरके ही तो 
मुझे जीना आया है 

ओ तेरे संग यारा 
ख़ुश रंग बहारा 
तू रात दीवानी 
मैं ज़र्द सितारा 

ओ तेरे संग यारा 
ख़ुश रंग बहारा 
तेरे बिन अब तो 
ना जीना गवारा 

मैंने छोड़े हैं बाकि सारे रास्ते 
बस आया हूँ तेरे पास रे 
मेरी आँखों में तेरा नाम है 
पहचान ले.. 

सब कुछ मेरे लिए तेरे बाद है 
सौ बातों की इक बात है 
मैं न जाऊंगा कभी तुझे छोड़ के 
ये जान ले 

ओ करम खुदाया है 
तेरा प्यार जो पाया है 
तुझपे मरके ही तो 
मुझे जीना आया है 

ओ तेरे संग यारा 
ख़ुश रंग बहारा 
तू रात दीवानी 
मैं ज़र्द सितारा 

ओ तेरे संग यारा 
ख़ुश रंग बहारा 
मैं बहता मुसाफ़िर 
तू ठहरा किनारा

Comments

Popular posts from this blog

1) दुःख, दर्द, पीड़ा, कष्ट, वेदना, व्यथा, क्लेश, सन्ताप, संकट, विपदा, मुश्केली, मुसीबत, Grief, Pain

ચટ પટા જલસા