60) प्रकृति, कुदरत, सृष्टि, निसर्ग, Nature

-------------------------------------------------------------------
કોઈપણ મનુષ્યના હાસ્ય પરથી ઘણીવાર તેનાં ગુણ અવગુણ અને પ્રકૃતિ પારખી શકાય છે.
~ દત્તકૃષ્ણાનંદ
~~~
किसी भी इंसानकी हँसीसे अक्सर उसके गुण अवगुण और प्रकृति जांच सकते हैं |
~ दत्तकृष्णानंद
-------------------------------------------------------------------
*प्रकृति का काम तो सिर्फ*
                *हमें मिलाना है*
                     *लेकिन*
             *संबंधों की दूरियों या*
         *नजदीकियों का निर्धारण*
          *हमारा व्यवहार करता है!*
-------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------


 *प्रकृति के तीन सख़्त  नियम जो अटल  है*

*1-: प्रकृति  का पहला  नियम*
यदि खेत में  बीज न डालें जाएं  तो कुदरत  उसे *घास-फूस* से  भर देती हैं...!!
ठीक  उसी  तरह से  दिमाग  में *सकारात्मक* विचार  न भरे  जाएँ  तो *नकारात्मक*  विचार  अपनी  जगह  बना ही लेती है...!!

*2-: प्रकृति  का दूसरा  नियम*
जिसके  पास  जो होता है...!!
  *वह वही बांटता  है....!!*
सुखी *सुख* बांटता है...
दुःखी *दुःख* बांटता है..
ज्ञानी *ज्ञान* बांटता है..
भ्रमित *भ्रम* बांटता है..
भयभीत *भय* बांटता हैं......!!

 *3-: प्रकृति  का तीसरा नियम*
आपको जीवन से जो कुछ भी मिलें उसे पचाना सीखो क्योंकि *भोजन* न पचने  पर रोग बढते है...!
पैसा न *पचने* पर दिखावा बढता है...!
बात  न *पचने* पर चुगली  बढती है...!
प्रशंसा  न *पचने* पर  अंहकार  बढता है....!
निंदा  न *पचने* पर  दुश्मनी  बढती है...!
राज न *पचने* पर  खतरा  बढता है...!
दुःख  न *पचने* पर  निराशा बढती है...!
और सुख न *पचने* पर  पाप बढता है...!
-------------------------------------------------------------------
દુનિયા અજીબ છે મીઠાં થાવ તો ગળી જાય
કડવા થાવ તો થૂંકી નાંખે
ખોવાઇ જાવ તો ગોતવા નીકળે સામા મળૉ તો મોઢા ફેરવે
આપણે આમાં જ જીવવાનું છે...
---------------------------------------------------



देखा नहीं जाता
इस प्रकृति का नाश,
अपने स्वार्थ के लिए कर रहे,
हम इसका सर्वनाश।
                     ~ स्वाती गुप्ता 



Comments

Popular posts from this blog

1) दुःख, दर्द, पीड़ा, कष्ट, वेदना, व्यथा, क्लेश, सन्ताप, संकट, विपदा, मुश्केली, मुसीबत, Grief, Pain

ચટ પટા જલસા