सत्य, सच्चा, सच, वास्तविकता, यथार्थ,यथार्थता, Truth, Reality

जब तक रास्ते समज में आते हैं तब तक जिंदगी में लौटने का वक़्त हो जाता हैं , इसलिए कहता हूँ मेरे दोस्त ध्यान रख्खा कीजिये, होश को बढ़ाइये, समज को सजाइये जिंदगी को सच्ची दिशा दीजिए |. ~ समय
---------------------------‐----------------------------------------
*हम न नास्तिक है*, 
*न आस्तिक,* 
*हम तो केवल वास्तविक है !*

*जो अच्छा लगे उसको ग्रहण करो*.
*जो बुरा लगे उसका त्याग करो*.

*फिर चाहे वो विचार हो*, 
*कर्म हो, मनुष्य हो*, 
*या धर्म हो*
---------------------------‐----------------------------------------
.        जिसकी सोच में 
      आत्मविश्वास की महक है

            जिसके इरादों में
        हौसले की मिठास है....
                  और
          जिसकी नीयत में
        सच्चाई का स्वाद है.....
        उसकी पूरी जिन्दगी
   महकता हुआ '' गुलाब '' है .🌹
---------------------------‐----------------------------------------
वक़्त के साथ चलना..........
कोई जरुरी नहीं................

सच के साथ चलिए..............
एक दिन वक़्त आपके साथ चलेगा।
---------------------------‐----------------------------------------
हर एक इंसान की दो
कहानियाँ होती हैं..!

एक वो...जो सबको
सुनाता है..!
एक जो...वो सबसे
छुपाता है..!
---------------------------‐----------------------------------------

---------------------------‐----------------------------------------
संभव है
जो दिख रहा हो
वो सच न हो...
                ~ स्वाती गुप्ता 
---------------------------‐----------------------------------------

सच की क़ीमत से मत डरिये

क्योंकि हर अच्छी चीज की क़ीमत ज्यादा ही होती है..
                                                           ~ स्वाती गुप्ता 
---------------------------‐----------------------------------------
सच्चाई और अच्छाई की
तलाश में चाहे पुरी दुनिया
घूम लो...

अगर वह _'खुद'_ में नहीं

तो कहीँ भी नहीं...
-------------------------------------------



ये सत्य है कि,💫भीड़ में सभी
अच्छे लोग नहीं होते लेकिन.!

एक सच्चाई ✨ये भी है कि,अच्छे
लोगों की भीड़ नहीं होती..!⭐️



માણસને "ખોટું"
ત્યારે જ

બોલવું પડે છે,,,

જ્યારે લોકો "સાચું" સમજવા

તૈયાર નથી હોતા...!

       

Comments

Popular posts from this blog

1) दुःख, दर्द, पीड़ा, कष्ट, वेदना, व्यथा, क्लेश, सन्ताप, संकट, विपदा, मुश्केली, मुसीबत, Grief, Pain

ચટ પટા જલસા