ફૂલ, वृक्ष, वनस्पति, पेड़, पौधा, Trees, Plants,


વૃક્ષ ઊભું યાદ જેવું લાગે છે
કોઇ લીલા સાદ જેવું લાગે છે.

કેમ ફૂલો ભરવસંતે આથમતાં ?
બાગમાં વિખવાદ જેવું લાગે છે.

સાવ ઓચિંતા ફૂટ્યાં તૃણો બેહદ,
માટીમાં ઉન્માદ જેવું લાગે છે.
- મનોજ ખંડેરિયા
---------
मेरे शब्द अगर कांटे की तरह चुभते हो तो वंदन एवं क्षमा चाहता हूँ और मेरे कहने का अर्थ समज ने से आप सुवासित हो तो आपके लिए फूल एवं अभिनंदन |    ~ समय 
--------

किसी रोज़ छाँव की तलाश में, 
मर जायेंगे पानी की प्यास में, 
जो ऐसे ही ये पेड़ पौधें कटते रहे 

तो जिंदगी रहेंगी जूठी आश में !!

-----------------------------------------------------------------
ओस की बूंद सा है 
ज़िंदगी का सफ़र 
कभी फूल में तो कभी धूल में..!
हे प्रभु मेरे सभी अपनों को 
स्वस्थ और सुखी रखना.. 


-----------------------------------------
ए “सुबह ” तुम जब भी आना,
 सब के लिए बस ''खुशियाँ'' लाना.
हर चेहरे पर “हंसी ” सजाना,
हर आँगन मैं “फूल ” खिलाना.
जो “रोये ” हैं  इन्हें हँसाना.
जो “रूठे ” हैं  इन्हें मनाना,
जो “बिछड़े” हैं तुम इन्हें मिलाना.
प्यारी “सुबह ” तुम जब भी आना,
सब के लिए बस 
“खुशिया ”ही लाना |
       ~ रहीम जयपुर 
--------------------------------------------



ફૂલ બનીને હસવું એ જીંદગી છે,
હસી ને દુખ ભૂલવું એ જીંદગી છે,

જીતી ને કોઈ ખુશ થાય તો શું થયું?
કોઈ ના માટે હારીને ખુશ થવું એ જીંદગી છે.


.           जिसकी सोच में 

      आत्मविश्वास की महक है

            जिसके इरादों में

        हौसले की मिठास है....

                  और
          जिसकी नीयत में
        सच्चाई का स्वाद है.....
        उसकी पूरी जिन्दगी
   महकता हुआ '' गुलाब '' है .🌹



Comments

Popular posts from this blog

1) दुःख, दर्द, पीड़ा, कष्ट, वेदना, व्यथा, क्लेश, सन्ताप, संकट, विपदा, मुश्केली, मुसीबत, Grief, Pain

ચટ પટા જલસા